Samastipur News: समस्तीपुर के रास्ते जयनगर-टाटानगर के बीच चलेगी साप्ताहिक एक्सप्रेस, रेलवे मंत्रालय ने दी मंजूरी.

रेल मंत्रालय ने समस्तीपुर के रास्ते जयनगर-टाटानगर के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड से मंडल प्रशासन को शुक्रवार को पत्र मिलने के बाद ट्रेन के परिचालन की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि, ट्रेन किस दिन से चलेगी, इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन शनिवार को जयनगर से चलेगी और शुक्रवार को टाटानगर से खुलेगी।

   

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि जयनगर से यह ट्रेन शाम 7:30 बजे खुलेगी। इसका रूट मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, जसीडीह, धनबाद, राजवेरा कोटशिला, मुरी, चांडिल होते हुए टाटानगर तक रहेगा। टाटानगर से यह ट्रेन शुक्रवार को शाम 6:50 बजे चलकर अगले दिन 11:25 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 7 स्लीपर, 4 जनरल कोच, थर्ड एसी के 3 और सेकेंड एसी के 1 कोच होंगे।

 

जयनगर से इस ट्रेन के परिचालन से मिथिलांचल के लोगों को स्टील सिटी जमशेदपुर जाना आसान हो जाएगा। इस रूट पर सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण पहले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था और रूट बदलकर यात्रा करनी होती थी। अब सीधी ट्रेन सेवा मिलने से यात्रियों को राहत मिलेगी।

   

Leave a Comment