समस्तीपुर के हलई थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में एक युवक की पिटाई से मौत हो गई। गंभीर हालत में पटना रेफर किए गए युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। यह घटना डढियाही गांव की है।

मृतक की पहचान हरे कृष्णा शाह के पुत्र छोटू कुमार शाह (23) के रूप में हुई है। इस घटना में गांव के चार लोगों पर हत्या का आरोप लगा है। परिजनों ने थाने में आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक के चाचा मंदीप गुप्ता ने बताया कि गांव में मनोज शाह के पुत्र किशन शाह की शादी थी और 10 जुलाई को मटकोर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान छोटू का गांव के ही कुणाल शर्मा के साथ विवाद हो गया था, जिसे बाद में शांत कराया गया।

कुछ समय बाद कुणाल शर्मा छोटू को बहलाकर अपने साथ ले गया। कुणाल ने अपने सहयोगियों चमन साह, मुन्ना शर्मा और भोलू राम के साथ मिलकर पहले छोटू को जबरन शराब पिलाई और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जब घटना की जानकारी मिली, तो छोटू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि युवक की मौत के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस पदाधिकारी पूरी घटना की जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।