प्रखंड अंतर्गत रानीपरती पंचायत के बडिहा गांव वार्ड-3 में शुक्रवार देर शाम एक दुखद घटना घटित हुई। घर में काम कर रही 55 वर्षीय शिवकाशी देवी को करंट लगने से मौत हो गई। शिवकाशी देवी, गंगा मंडल की पत्नी थीं। घटना तब हुई जब घर में लगे तार से स्बेस्टस में करंट आ गया और शिवकाशी देवी इसकी चपेट में आ गईं।
घटना के वक्त उप मुखिया मनीषा कुमारी ने अपनी सास को करंट से तड़पते देखा और उन्हें बचाने का प्रयास किया। मनीषा कुमारी के पुत्र ने आकर उन्हें तार से अलग किया। परिजन तुरंत शिवकाशी देवी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।