India vs Zimbabwe Live Telecast: इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 आज, यहां देखें लाइव.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 7 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। शनिवार को खेले गए पहले मैच में जिम्बाब्वे ने विश्व चैंपियन भारतीय टीम को 13 रनों से हराया था। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 102 रनों पर सिमट गई थी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज इस हार का बदला लेने और सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी, जबकि जिम्बाब्वे अपनी बढ़त को दोगुना करने की कोशिश करेगी।

   

मैच का विवरण:

तारीख: 7 जुलाई, रविवार
स्थान: हरारे स्पोर्ट्स क्लब
समय: भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे, टॉस 4:00 बजे
मैच का प्रसारण:

टीवी पर: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग: सोनीलिव ऐप
इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे टी20 सीरीज शेड्यूल:

पहला T20I: 6 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे
दूसरा T20I: 7 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे
तीसरा T20I: 10 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे
चौथा T20I: 13 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे
पांचवां T20I: 14 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे
टीम स्क्वॉड:

 

इंडिया:

शुभमन गिल (कप्तान)
रुतुराज गायकवाड़
अभिषेक शर्मा
रिंकू सिंह
ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर)
रियान पराग
वाशिंगटन सुंदर
रवि बिश्नोई
अवेश खान
खलील अहमद
मुकेश कुमार
तुषार देशपांडे
साई सुदर्शन
जितेश शर्मा (विकेट कीपर)
हर्षित राणा

जिम्बाब्वे:

सिकंदर रजा (कप्तान)
अकरम फ़राज़
बेनेट ब्रायन
कैंपबेल जॉनथन
चतारा तेंदई
जोंगवे ल्यूक
काइया इनोसेंट
मडेंडे क्लाइव
मधेवेरे वेस्ली
मारुमानी तदिवनाशे
मसाकाद्जा वेलिंगटन
मावुता ब्रैंडन
मुज़ाराबानी ब्लेसिंग
मायर्स डायन
नकवी अंतुम
नगरावा रिचर्ड
शुम्बा मिल्टन
भारतीय युवा ब्रिगेड इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, वहीं जिम्बाब्वे की टीम अपनी बढ़त को बढ़ाने की कोशिश करेगी।

   

Leave a Comment