Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में गोली से घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में गोली से घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत.

 

समस्तीपुर में आपसी रंजिश और जमीन विवाद ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। मथुरापुर थाना क्षेत्र में हुई इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ दिया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि कानून के हथियार जब आम झगड़ों में उतरते हैं तो कैसे निर्दोष इसकी भेंट चढ़ जाते हैं।

 

शुक्रवार को नमाज के बाद नागरबस्ती हांसा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद एक बार फिर उग्र हो गया। इसी दौरान फायरिंग हुई, जिसमें 14 वर्षीय इनायत खातून को गोली लग गई। इनायत, कटिहार में तैनात सर्किल इंस्पेक्टर इकबाल खान की बेटी थी। घटना के समय वह अपनी नानी के साथ घर पर थी और बाहर हो रहे विवाद को देखकर नानी को बचाने की कोशिश में खुद घायल हो गई।

परिजनों के अनुसार, इनायत ने अपनी नानी पर बंदूक तानी देख पैर मारकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उसी दौरान गोली उसके पैर में लग गई। घायल अवस्था में उसे पहले समस्तीपुर और फिर पटना रेफर किया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। मथुरापुर पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी दोनाली बंदूक जब्त कर ली है। मृतका के नाना बादशाह खान और मामा अल्तमस को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हथियार की फॉरेंसिक जांच की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि विवाद के दौरान बंदूक लहराई जा रही है और फिर अचानक गोली चलती है। चीख-पुकार के बीच इनायत दौड़ती नजर आती है।