Samastipur Loot Case : समस्तीपुर के रोसड़ा में 15 दिन पहले दवा दुकानदार से हुई लूट की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो कई थानों में वांछित था और एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

रोसड़ा थाना क्षेत्र के मब्बी ढाला के पास 27 मई को हुई लूट की वारदात के मुख्य आरोपी विकास कुमार उर्फ छोटू को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा है। छोटू बटहा वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है और संतोष कुमार भारतीय उर्फ बाबा का बेटा है। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दवा दुकानदार से नकदी, चेकबुक और दुकान का सामान लूट लिया था।

पुलिस को आरोपी के पास से लूटी गई नकदी का कुछ हिस्सा भी बरामद हुआ है। पूछताछ में छोटू ने न केवल लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि अन्य कई अपराधों में भी अपनी भूमिका को स्वीकारा है। उसके द्वारा बताए गए अन्य दो सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि छोटू के खिलाफ रोसड़ा, वारिसनगर और बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाने में कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें आर्म्स एक्ट, जबरन वसूली, मारपीट, लूट और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

छोटू पर दर्ज मुख्य मामले:

-
आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियार रखने
-
लूट और धमकी देने की वारदातें
-
संगठित गिरोह के साथ आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना
-
झूठे बयान और न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालना
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक छोटू लगातार अपराध की दुनिया में सक्रिय था और कई मामलों में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को अन्य मामलों की तह तक पहुंचने में भी मदद मिल सकती है।

