समस्तीपुर जिले में गुरुवार को देसरी चौक पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया।

गुरुवार दोपहर करीब 3:20 बजे, सचिन ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में तीन अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे। दुकान के मालिक पप्पू शाह अपने काउंटर पर ग्राहकों के इंतजार में थे।

तभी हथियार दिखाकर अपराधियों ने लॉकर की चाबी मांगी। पप्पू शाह के इंकार करने पर आरोपियों ने उनका गला पकड़कर सोने की चेन छीन ली और उनके हाथ से अंगूठी भी उतार ली। अपराधी काउंटर पर रखा मोबाइल फोन भी लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। इसके साथ ही रोसड़ा डीएसपी सोनम कुमारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस टीम घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों के चेहरे और उनके भागने के मार्ग का पता लगाया जा सके।


जानकारी के अनुसार, पप्पू शाह पिछले दो दशकों से देसरी चौक पर आभूषण व्यवसाय कर रहे हैं। रोसड़ा एसडीपीओ ने बताया कि इस दुकान में पूर्व में भी लूट की वारदात हो चुकी है, लेकिन इस बार अपराधियों का दुस्साहस पहले से कहीं ज्यादा नजर आया।


