Budhi Gandak River Samastipur : समस्तीपुर में बूढी गंडक नदी में डूबे भाई-बहन, भाई को बचाने में डूबी बहन.

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर क्षेत्र में नाग पंचमी के पवित्र अवसर पर एक दुखद घटना सामने आई है। सलखन्नी घाट पर पूजा-अर्चना के दौरान एक भाई-बहन बूढ़ी गंडक नदी में डूब गए, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

   

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट टोल हांसदा निवासी पप्पू सहनी के बेटे वीर कुमार (12) और बेटी विपतिका कुमारी (13) गुरुवार को नाग पंचमी के अवसर पर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए थे। यह परिवार पूर्णिया गुलाब बाग से ससुराल सलखन्नी में आया हुआ था। वीर कुमार गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, जिसे बचाने की कोशिश में उसकी बहन विपतिका भी डूब गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और SDRF की टीम ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी। पप्पू सहनी का परिवार साल में एक बार नाग पंचमी मेला के दिन विभूतिपुर आकर मां भगवती स्थान में पूजा अर्चना करता है। इस वर्ष भी वे इसी परंपरा को निभाने आए थे, जब यह दुखद हादसा हुआ।

 

घटना के बारे में विवरण:

पप्पू सहनी का पैतृक गांव बखरी है, लेकिन वे विभूतिपुर के सलखन्नी वार्ड 12 में अपने ससुराल में रहते थे। इस बार नाग पंचमी के अवसर पर वे अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना के लिए आए थे। स्नान के दौरान वीर कुमार गहरे पानी में चला गया और उसे बचाने की कोशिश में उसकी बहन विपतिका भी डूब गई।

विभूतिपुर के CO रणधीर कुमार ने बताया कि SDRF की टीम द्वारा गहन तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाई को बचाने के प्रयास में बहन भी डूब गई है, और पूरी टीम इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

   

Leave a Comment