Samastipur

Samastipur Industrial Park : समस्तीपुर में 250 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Industrial Park : समस्तीपुर में 250 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क.

 

समस्तीपुर जिले को औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान मिलने जा रही है। मोरवा प्रखंड स्थित हरपुर भिंडी गांव में राज्य सरकार ने इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की योजना बनाई है। इस परियोजना से न सिर्फ क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

 

बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित इस परियोजना के तहत मोरवा प्रखंड में 250 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। बियाडा (BIADA) के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार ने 6 मई को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में समस्तीपुर के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह इंडस्ट्रियल पार्क बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन एक्सप्रेसवे से जुड़ा होगा, जिससे परिवहन और लॉजिस्टिक्स को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्रीय व्यापार को मजबूती मिलेगी और राज्य के निर्यात में भी वृद्धि की संभावना है। प्रशासन का दावा है कि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बियाडा यहां मल्टी-इंडस्ट्री यूनिट्स की स्थापना करेगा।

सूत्रों के मुताबिक, कई नामी कंपनियों ने यहां यूनिट लगाने में रुचि दिखाई है, जिनमें अंबुजा कंक्रीट नॉर्थ प्रा. लि., निफ्टोन फूड्स एंड फीड्स प्रा. लि., और सोनू नेन्सी एग्रो प्रा. लि. शामिल हैं। इन कंपनियों की उपस्थिति से स्थानीय लोगों को विभिन्न स्तरों पर रोजगार मिलेगा और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

इस परियोजना से ग्रामीण क्षेत्र में पलायन की समस्या पर भी अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है। स्थानीय युवा रौशन कुमार कहते हैं, “यह हमारे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उम्मीद की किरण है। अगर सही तरीके से इसे लागू किया गया तो गांव के युवाओं को शहर छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा।”

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में किसानों को उनके खेतों का उचित मुआवजा देने की बात कही गई है। डीएम रौशन कुशवाहा ने आश्वासन दिया है कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होगा और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सभी को लाभ मिलेगा।