Samastipur News : समस्तीपुर रेल पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए जानकी एक्सप्रेस में हुए आभूषण चोरी की घटना का उद्द्भेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 21 लाख रुपये मूल्य के जेवर, करीब ढाई किलो चांदी और 6 लाख 58 हजार रुपये नगद बरामद किया है।
इस संबंध में रेल डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीते 1 दिसंबर को खगड़िया जिले के चित्रगुप्तनगर निवासी रचना कुमारी जानकी एक्सप्रेस से खगड़िया से समस्तीपुर आ रही थी। इस दौरान चोरों ने उनके सभी गहने व रुपए ट्रेन से चोरी कर ली।
इस संबंध में महिला के पिता सुबोध कुमार सिंह ने समस्तीपुर रेल थाना में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था। इसको लेकर एक जांच टीम बनाई गई थी। इसमें समस्तीपुर जीआरपी के थानाध्यक्ष वीपी आलोक, आरपीएफ खगड़िया, जीआरपी खगड़िया, खगड़िया लोकल पुलिस की टीम ने तकनीकी व मानवीय अनुसंधान करते हुए जगह-जगह छापेमारी की गयी।
रेल डीएसपी ने बताया कि इसी क्रम में खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के झितिकिया गांव में छापेमारी कर महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गयी, जिसमे तीनों ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस ने तीनों के पास से चोरी किये गए जेवर और नगदी बरामद की गयी। गिरफ्तार लोगों में खगड़िया जिले के महेशखुट के झितिकिया गांव के शोभन कुमार, मिथुन राम और खुशबू देवी शामिल है।