Patori

Samastipur Double Murder : हेमनपुर में डबल मर्डर के बाद तनाव को लेकर पुलिस चौकस, पांच थानों की पुलिस कर रही कैंप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Double Murder : हेमनपुर में डबल मर्डर के बाद तनाव को लेकर पुलिस चौकस, पांच थानों की पुलिस कर रही कैंप.

 

Samastipur Double Murder : मोहिउद्दीननगर के हेमनपुर गांव में जमीन विवाद में हुई गोलीबारी और दो लोगों की मौत के बाद दोनों पक्षों में तनाव बरकरार है। दोनों पक्ष में फिर कोई विवाद न हो इसको लेकर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। पटोरी डीएसपी बीके मेधावी स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। रविवार को उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस को शांति बनाये रखने के लिए कई दिशा निर्देश दिया। इसके बाद गांव में आगे कोई अनहोनी की घटना ना हो, इसके लिए डीएसपी के निर्देश पर मोहिउद्दीननगर थाना क अलावा पटोरी, मोहनपुर व हलई सहित अन्य थाने की पुलिस हेमनपुर गांव में कैंप कर रही है।

   

डीएसपी ने बताया कि गांव में शांति बनाये रखने, निष्पक्ष जांच की प्रक्रिया पूरी करने और आगे घटना को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी है। घटना स्थल डीहवर स्थान में सबसे अधिक पुलिस की तैनाती की गई है। घटना स्थल पर साक्ष्य से छेड़छाड़ नहीं हो पाये, इसके लिए पुलिस ने बांस बल्ले से घेर कर किसी के आने जाने से रोक भी दी है।

 

 

 

वहीं इस घटना की जांच के लिए रविवार को एफएसएल की टीम भी बुलायी गयी। टीम ने घटनास्थल की फोटो खींचने के बाद खून से सने रॉड, लाठी एवं अन्य साक्ष्यों को जांच के लिए इकट्ठा किया। जांच कर रही टीम के सदस्यों ने बताया कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में सभी नमूने की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जाएगी।

वहीं दो लोंगो की मौत के बाद परिजनों के चीत्कार ने सबको सदमे मे डाल दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ठंड के कारण लोग अपने अपने घर मे सोये हुए थे। करीब साढ़े ग्यारह बजे रात में गोली की आवाज सुन लोग समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक गोली क्यो चलने लगी। कुछ लोगो ने कही डकैती होने का अनुमान भी लगाया। वहीं कुछ गौरव के भांजा के छठी कीर खुशी में पटाखा छोड़ने का का अनुमान लगा रहे थे। लेकिन कुछ देेर बाद दोनों परिवार के घर से चीत्कार की आवाज सुन घर से निकले। उसके बाद नवीन और गौरव की मौत की खबर सुन स्तब्ध रह गए।

   

Leave a Comment