Samastipur Patori

Samastipur Firing News : समस्तीपुर में बहन को गोली मारने के मामले में FIR दर्ज.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur Firing News : समस्तीपुर में बहन को गोली मारने के मामले में FIR दर्ज.

 

समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने उस वक्त खौफनाक मोड़ ले लिया जब एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी ही बहन को गोली मार दी। यह सनसनीखेज घटना तारा धमौन गांव में बुधवार सुबह घटी, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।

 

घटना की पुष्टि करते हुए पीड़िता के दूसरे भाई जितेंद्र राम ने पटोरी थाने में दर्ज एफआईआर में बताया कि सुबह उसकी मां फूलो देवी और बहन सुनीता देवी घर के दरवाजे पर बैठी हुई थीं। तभी उसका भाई कंचन राम अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ वहां पहुंचा और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते कंचन ने बहन को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गोली सुनीता की बाईं जांघ में लगी।

परिजनों ने तत्काल सुनीता को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालात बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया।

एफआईआर के अनुसार, घटना की जड़ एक मामूली घरेलू मुद्दा था। मां फूलो देवी ने कंचन से कहा था कि चापाकल घर के बाहर है जिससे महिलाओं को खुले में स्नान करना पड़ता है, इसलिए वह टाटी लगवा दे। इसी पर कहासुनी शुरू हुई जो हिंसा में बदल गई।

पटोरी पुलिस ने आरोपी कंचन राम को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी पत्नी सरिता देवी घटना के बाद से फरार है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।