Samastipur : समस्तीपुर जिले के पचरुखी गांव में शुक्रवार देर शाम जमीनी विवाद में लोगों ने एक बुजुर्ग की जमकर पिटाई की और उसके आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जख्मी बुजुर्ग की पहचान गांव के विनय कुमार राय के रूप में की गई है।

लोगों ने बताया कि विनय राय का गांव के ही अवधेश राय से जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार देर शाम विनय अपने घर के पास साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अवधेश राय की पत्नी बुलबुल देवी व उनके पाटीदार गुंजन देवी आदि ने पहले गाली गलौज करनी शुरू कर दी, फिर उनलोगों ने उनके साथ मारपीट की और उनके आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हल्ला होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटी तो उन्हें बीच बचाव कर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

इस घटना के संबंध में पीड़ित विनय राय ने कहा कि वह देर शाम घर के पास साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी अवधेश राय की पत्नी बुलबुल देवी उनके पाटीदार गुंजन देवी आदि ने अचानक गाली गलौज शुरू कर दिया फिर उन लोगों पर अचानक ही बांस की बनाई गई लाठियां से पिटाई की। फिर इसी बीच उनके आंख में मिर्च का पाउडर झोंक दिया।


इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को पीड़ित का बयान लेने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है जिसमें गांव के ही पांच लोगों को आरोपित किया है पीड़ित का बयान प्राथमिकी के लिए कर्पूरी ग्राम थाना को भेजा जा रहा है इस मामले में आगे की कार्रवाई कर्पूरी ग्राम थाने की पुलिस करेगी।

