Samastipur

Samastipur Double Murder : मोहिउद्दीन नगर मे डबल मर्डर के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों के चीत्कार से मचा हाहाकार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Double Murder : मोहिउद्दीन नगर मे डबल मर्डर के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों के चीत्कार से मचा हाहाकार.

 

 

Samastipur Double Murder : समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के करीमनगर पंचायत के हेमनपुर गावं मे हुए डबल मर्डर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है।

   

शनिवार को दो पाटीदारों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा आसपास के इलाकों में पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है। मोहिउद्दीन नगर थाना के अलावा पटोरी, मोहनपुर, विद्यापति नगर के साथ ही जिला मुख्यालय से भी पुलिस फाॅर्स बुलाए गए हैं।

 

 

वहीं इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अंतिम संस्कार के लिए परिवार के लोग व्यस्त हैं, जिस कारण आवेदन नहीं मिला सका है। आवेदन मिलते ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इस गांव के रहने वाले नवीन सिंह और गौरव आपस में पाटीदार हैं। इन दोनों परिवारों के बीच वर्षों से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी। शनिवार की देर रात गौरव के यहां पार्टी चल रही थी। इसी पार्टी के दौरान नवीन, गौरव और सौरभ में विवाद हो गया। इसकी जानकारी के बाद पहुंचे नवीन सिंह के बेटे ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें गौरव की मौत हो गयी, जबकि सौरभ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सौरभ की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। इसके बाद गौरव और सौरभ के परिवार वालों ने नवीन सिंह को पकड़कर जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

Leave a Comment