Samastipur

Samastipur Dog Attack : समस्तीपुर में पागल कुत्ते ने दो घंटे में नौ लोगों को काटा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Dog Attack : समस्तीपुर में पागल कुत्ते ने दो घंटे में नौ लोगों को काटा.

 

समस्तीपुर ज़िले के शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन चौक के समीप शनिवार को महज दो घंटे के अंदर एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया। कुत्ते ने बाइक सवार, बैंक या बाजार जाने वाले कुल नौ लोगों को काटकर जख्मी कर दिया, जिसमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं।

 

लगातार बढ़ रही घटनाओं से परेशान लोगों ने नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी, लेकिन प्रशासन ने पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने की बात कही।

स्थिति बेकाबू होते देख स्थानीय लोगों ने झुंड बनाकर कुत्ते को घेरा और पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद लोगों ने नगर परिषद और प्रशासन से मांग की है कि पटोरी अनुमंडल में आवारा और पागल कुत्तों के रेस्क्यू के लिए स्थायी व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।