Samastipur

Samastipur CSP Loot : समस्तीपुर में गोली मारकर सीएसपी संचालक से 1.90 लाख रुपए की लूट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur CSP Loot : समस्तीपुर में गोली मारकर सीएसपी संचालक से 1.90 लाख रुपए की लूट.

 

समस्तीपुर में शुक्रवार की रात एक भयावह घटना घटी, जब बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक रजनीकांत ठाकुर पर हमला किया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में बदमाश 1.90 लाख रुपये नकद, दो लैपटॉप, एक मोबाइल, और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लूट कर फरार हो गए।

   

रजनीकांत ठाकुर जो गढ़िया चौक पर पीएनबी बैंक के सीएसपी का संचालन करते हैं, शुक्रवार की रात सीएसपी बंद कर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान, बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा किया और गढ़िया चौक के पास उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने रजनीकांत से पैसे की मांग की, लेकिन जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली रजनीकांत के बाएं पैर में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमला करने के बाद, बदमाश रजनीकांत का पिट्ठू बैग लेकर फरार हो गए, जिसमें 1.90 लाख रुपये नकद, दो लैपटॉप, मोबाइल और महत्वपूर्ण कागजात थे। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल रजनीकांत को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

   

Leave a Comment