Rosera

Samastipur : समस्तीपुर में पेड़ से लटका मिला छात्र का शव.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में पेड़ से लटका मिला छात्र का शव.

 

 

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। एक 15 वर्षीय किशोर का शव गांव के बगीचे में आम के पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसने परिवार और गांववासियों के बीच शोक और आक्रोश पैदा कर दिया। मृतक के परिवार ने इसे हत्या का मामला बताते हुए गहरी शंका जाहिर की है।

   

दामोदरपुर के वार्ड 10 स्थित सुरौली पंचायत में शुक्रवार की सुबह गांववासियों को तब झटका लगा जब एक किशोर का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान सुरेंद्र महतो के बेटे पिंटू कुमार के रूप में हुई, जो कि आठवीं कक्षा का छात्र था। परिवार के अनुसार, गुरुवार की रात पिंटू अपने दोस्त कृष्णा के बुलाने पर घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा।

रातभर की खोजबीन के बाद भी पिंटू का कोई पता नहीं चला। सुबह होने पर जब उसकी तलाश जारी रखी गई, तो बगीचे में उसका शव आम के पेड़ से लटकता पाया गया। शव एक मोटी रस्सी और गमछे से बना फंदा के सहारे टहनी से लटक रहा था। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों ने इस मौत के पीछे हत्या का आरोप लगाया है।

घटना की सूचना मिलने पर विभूतिपुर थाना के थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ ठोस कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

Leave a Comment