Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में पंचायत में बुलाकर युवक को मारी गोली, सदर अस्पताल में इलाज जारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में पंचायत में बुलाकर युवक को मारी गोली, सदर अस्पताल में इलाज जारी.

 

समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में सोमवार रात आपसी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। गांव के ही बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक मोहम्मद नेहाल को दाहिने कूल्हे में गोली लगी है। उसे तत्काल ग्रामीणों की मदद से समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी संजय पांडेय खुद सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित युवक का बयान दर्ज किया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

क्या है मामला?

पीड़ित युवक मोहम्मद नेहाल, नीरपुर गांव के मोहम्मद सत्तार का बेटा है। नेहाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके छोटे भाई का विवाद गांव के ही विजय कुमार और प्रकाश सहनी से हो गया था। विवाद की वजह महज एक हजार रुपए का लेनदेन था।

नेहाल के मुताबिक, सोमवार सुबह इन दोनों आरोपियों ने अपने एक सहयोगी के साथ उसके भाई को ब्रह्म स्थान के पास बुलाया और जमकर मारपीट की। हालांकि, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया और वहीं पर निपटा दिया।

शाम को बढ़ा विवाद, चली गोली

सुबह का विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। शाम को विजय कुमार और प्रकाश सहनी फिर से उसके भाई को पकड़कर ले जाने लगे। जब मोहम्मद नेहाल को इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचा और किसी तरह अपने भाई को छुड़ाकर घर वापस लेकर जाने लगा।

इसी दौरान पीछे से आए आरोपियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक गोली नेहाल के दाहिने कूल्हे में जा लगी और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े और तुरंत उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए।

पीड़ित की हालत गंभीर

सदर अस्पताल में इलाजरत नेहाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों के अनुसार, गोली कूल्हे के आर-पार हो गई है, जिसके चलते ज्यादा खून बह चुका है। फिलहाल उसका इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

एएसपी पहुंचे अस्पताल

घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी संजय पांडेय स्वयं सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल से पूछताछ की और मामले की पूरी जानकारी ली।

एएसपी ने बताया कि, “नेहाल के भाई और गांव के प्रकाश सहनी के बीच रुपये को लेकर विवाद हुआ था। सुबह और शाम में दो बार मारपीट की घटना भी हुई थी, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई। देर शाम इसी विवाद के चलते गोलीबारी हुई, जिसमें नेहाल घायल हो गया। पूरे मामले की जांच चल रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”