Samastipur

Samastipur News : औरंगाबाद में दलित के साथ हुए रेप व हत्या के विरोध में भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : औरंगाबाद में दलित के साथ हुए रेप व हत्या के विरोध में भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन.

 

Samastipur News : होली के दौरान औरंगाबाद में दलित के साथ हुए रेप व हत्या के विरोध में भीम आर्मी ने शहर में जुलूस निकालकर समस्तीपुर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर रोष व्यक्त करते हुए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष डॉ निलेश कुमार ने किया।

 

इससे पहले जिला कार्यालय से शहर में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंची। जहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों औरंगाबाद में कमल पासवान और रचना पासवान की हत्या कर दी गई थी, लेकिन इस मामले में अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

उन्होंने दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कर उन्हें सजा दिलाई जाए। साथ ही मृतक के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और धार्मिक अल्पसंख्यक समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है। लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। इनके जान माल की सुरक्षा के साथ ही बहुजन समाज भाइयों के परिवारों को हथियार का लाइसेंस भी दिया जाय।

इस सभा को जिला अध्यक्ष के साथ‌ ही जिला सचिव बैजनाथ सहनी, राजा कुमार राम, रंजीत मलिक आदि ने संबोधित किया।