समस्तीपुर शहरवासियों को रोजाना लगने वाले जाम से जल्द ही निजात मिलने वाली है। शहर में भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए चार अलग-अलग क्षेत्रों में बाईपास सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके तहत जितवारपुर के राजघाट से लेकर मुसरीघरारी के NH-28 तक नई बाईपास सड़क बनेगी, जिससे शहर के मुख्य मार्गों पर दबाव कम होगा।

11 किलोमीटर लंबी मुख्य बाईपास सड़क

स्थानीय आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जानकारी दी कि उनकी पहल पर इस योजना को सरकार ने स्वीकृति दे दी है और निर्माण से पहले सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। राजघाट से शुरू होकर यह सड़क हकीमाबाद, बिशनपुर, कन्हैया चौक, जितवारपुर बुलेचक रेलवे गुमटी, भोंगिया पाकर, कोरबद्धा रेलवे गुमटी होते हुए मुसरीघरारी के हुरैया पेट्रोल पंप तक पहुंचेगी।

करीब 11.55 किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई 18 फीट होगी और इसके निर्माण पर 31.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस बाईपास से बेगूसराय और दरभंगा की ओर जाने वालों को 5 किलोमीटर की दूरी की बचत होगी और शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश भी रोका जा सकेगा।

अन्य तीन बाईपास सड़कों की भी योजना

विधायक ने बताया कि सिंघिया घाट चौक से रतनपुर होते हुए मधुरा घाट तक 10.50 करोड़ रुपये की लागत से बाईपास सड़क बनाई जाएगी। बेला चौक से बड़ी पुनस, छोटी पुनास, रानी टोल, माधोपुर, हरपुर सिंघिया बाजितपुर होते हुए करीब 8 किलोमीटर लंबी बाईपास सड़क बनेगी, जिस पर 14 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इसके अलावा भुईधारा से नया डाबर बाजोपुर जेल चौक होते हुए तत्मा टोल, गरुवारा होते हुए यह सड़क पूसा रोड से जुड़ जाएगी। इस 8.02 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में 14.2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, लगूनिया रघुकंठ से भारी टोल रामपुर, रामपुर केशो पट्टी बांध तक करीब 6 किलोमीटर लंबी बाईपास सड़क बनेगी, जिस पर लगभग 10 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है।
जाममुक्त समस्तीपुर के लिए कलेक्टर गंभीर
जिलाधिकारी ने कहा कि शहर को जाममुक्त बनाने के लिए यह बाईपास योजना महत्वपूर्ण कदम है। इसके लिए सर्वेक्षण जारी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बाईपास सड़कों के निर्माण से समस्तीपुरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

