Samastipur

Samastipur City : समस्तीपुर शहर के चीनी मिल चौक पर महिला के गले से चेन स्नैचिंग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur City : समस्तीपुर शहर के चीनी मिल चौक पर महिला के गले से चेन स्नैचिंग.

 

समस्तीपुर शहर के चीनी मिल चौक पर रविवार की सुबह एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के गले से सोने की चेन छीनने की घटना सामने आई। बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने वारिसनगर पीएचसी में कार्यरत जीएनएम ममता कुमारी के गले से चेन छीन ली और फरार हो गया।

 

पीड़िता की शिकायत

ममता कुमारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि वह वारिसनगर पीएचसी में जीएनएम के पद पर कार्यरत हैं और घटना के दिन किसी काम से शहर जा रही थीं। मथुरापुर घाट पर उतरने के बाद वह पैदल ही चीनी मिल चौक के रास्ते सदर अस्पताल की ओर जा रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली।

पुलिस से गुहार

पीड़िता ममता कुमारी ने पुलिस से अपने सोने की चेन की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।