Samastipur

Samastipur Bus Stand : समस्तीपुर कर्पूरी बस स्टैंड की 26 जून को होगी खुली नीलामी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Bus Stand : समस्तीपुर कर्पूरी बस स्टैंड की 26 जून को होगी खुली नीलामी.

 

 

नगर निगम प्रशासन ने समस्तीपुर के कर्पूरी बस पड़ाव के लिए 2024-25 के लिए बंदोबस्ती की तिथि घोषित कर दी है। बंदोबस्ती के लिए खुली नीलामी 26 जून 2024 को नगर निगम कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी।

   

वैकल्पिक तिथियां:

यदि 26 जून को किसी कारणवश नीलामी नहीं हो पाती है, तो इसके लिए तीन वैकल्पिक तिथियां भी निर्धारित की गई हैं। ये तिथियां हैं 27 जून, 28 जून और 29 जून।

आचार संहिता के कारण स्थगित:

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चलते लागू आचार संहिता के कारण इस बस स्टैंड की बंदोबस्ती को स्थगित कर दिया गया था।

इस घोषणा से अब कर्पूरी बस पड़ाव की बंदोबस्ती प्रक्रिया को पुनः शुरू किया जा रहा है, जिससे शहर में परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment