Samastipur

Samastipur Breaking News : समस्तीपुर में चार लाख के सुअर की चोरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Breaking News : समस्तीपुर में चार लाख के सुअर की चोरी.

 

 

समस्तीपुर के सिंघिया नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार की रात एक बार फिर पशु तस्करों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इलाके में लगातार हो रही पशु चोरी की घटनाएं अब चिंता का विषय बन चुकी हैं, खासकर जब यह किसी पशुपालक की रोज़ी-रोटी से जुड़ा मामला हो।

   

दुर्गा चौक निवासी विनोद मल्लिक के पशु शेड का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 24 सूअर चुरा लिए। यह शेड सिंघिया प्रखंड कार्यालय के पास स्थित है, जहां से चोरों ने चुपचाप पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया। पशुपालक ने बताया कि चोरी गए सूअरों की अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये है।

पीड़ित विनोद मल्लिक ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि यह तीसरी बार है जब उनके सूअरों की चोरी हुई है। शुक्रवार सुबह जब वे शेड पहुंचे, तो दरवाजा खुला मिला और सभी सूअर गायब थे। घटना स्थल के पास सूअरों के पैरों के निशान और आगे जाकर सालेपुर के पास एक सूअर का बच्चा भी मिला। वहां पास ही पिकअप वैन के टायरों के निशान भी पाए गए, जिससे यह साफ होता है कि पशु तस्कर वाहन से ही इन सूअरों को ले गए।

थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि शिकायत प्राप्त होते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही दोषियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Comment