समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। देवर ने अपनी भाभी की गड़ासे से गर्दन काटकर निर्ममता से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। शुरुआती जांच में हत्या का कारण पैसों को लेकर विवाद बताया जा रहा है।

मंगलवार दोपहर कल्याणपुर के परतापुर गांव में 40 वर्षीय वीणा देवी अपने घर में कपड़े धो रही थी। तभी उसका देवर बादल पासवान सोकर उठा और अचानक भाभी पर हमला कर दिया। उसने पहले वीणा देवी के बाल पकड़कर घसीटा, फिर बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद गड़ासे से वार कर उसकी गर्दन काट डाली, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने उसे वहीं रोक लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।


मृतका के बेटे प्रेम कुमार ने बताया कि उसका चाचा अक्सर नशे में रहता था और पैसों की मांग करता था। पिछले कुछ दिनों से वह उसकी मां से 5,000 रुपये मांग रहा था, ताकि बाहर जा सके। जब वीणा देवी ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

परिजनों के अनुसार, आरोपी की तीन शादियां हो चुकी थीं, लेकिन तीनों पत्नियां उसे छोड़कर चली गईं। वह मृतका के घर में ही रहता था और खाने-पीने के लिए परिवार पर निर्भर था। आरोपी शराब और गांजा का नशा भी करता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी विजय महतो ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।