Samastipur

Samastipur AIR Pollution : समस्तीपुर में वायु प्रदूषण रोकने के लिए डीएम ने दिए सख्त निर्देश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur AIR Pollution : समस्तीपुर में वायु प्रदूषण रोकने के लिए डीएम ने दिए सख्त निर्देश.

 

बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर समस्तीपुर प्रशासन अब एक्शन मोड में है। जिले में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नई रणनीति बनाई गई। डीएम रोशन कुशवाहा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अब नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जताई गई और इससे निपटने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि ईंट-भट्ठों और स्थानीय उद्योगों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 के उल्लंघन पर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभागों को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को आदेश दिया कि वे हर दो दिन पर शहर की भारी यातायात वाली सड़कों की पहचान करें और उसकी सूचना नगर निकाय को दें। इसके बाद नगर परिषद इन सड़कों की मैकेनाइज्ड सफाई और कच्ची सड़कों पर नियमित जल छिड़काव सुनिश्चित करेगा, ताकि उड़ते धूल-कणों से वायु गुणवत्ता पर असर न पड़े।

प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। ऐसे वाहनों को चिन्हित कर जब्त करने, उन पर भारी जुर्माना लगाने और संचालन पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।