Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। वैशाली जिले के निवासी अजय कुमार पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप था। घटना जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अजय कुमार ने नवंबर 2024 में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इसके बाद लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अजय उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 110/24 दर्ज कर जांच शुरू की थी।

जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को आरोपी के साथ तमिलनाडु से बरामद कर लिया और उसका बयान न्यायालय में दर्ज करवाया। जिसके बाद लड़की को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।


इस संबंध में ताजपुर थानाध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम ने बताया कि पुलिस की टीम ने तमिलनाडु में छापेमारी कर आरोपी को नाबालिग लड़की के साथ गिरफ्तार किया। लड़की को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं आरोपी अजय कुमार का मेडिकल टेस्ट के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
