Samastipur

Samastipur Accident : समस्तीपुर में ट्रेन से कटकर ग्राम कचहरी के पंच की मौत, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur Accident : समस्तीपुर में ट्रेन से कटकर ग्राम कचहरी के पंच की मौत, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा.

 

Samastipur Accident : समस्तीपुर शहर के धरमपुर न्यू कॉलोनी मोहल्ले के पास समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर एक ग्राम कचहरी के पंच सदस्य की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंधिया खुर्द वार्ड-6 के रहने वाले रामचंद्र साह के पुत्र श्याम कुमार साह (35) के रूप में की गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ व मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना मंगलवार को दोपहर में हुआ जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान एलआईसी कार्यालय के पास से रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।

मृतक के भतीजा अभिषेक कुमार ने बताया कि वे सिंधिया खुर्द पंचायत के ग्राम कचहरी में अपने वार्ड के पंच थे। इसके साथ ही गांधी चौक पर पान दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार को कुछ खरीदारी करने के लिए समस्तीपुर बाजार के लिए निकले थे।

इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान हो गयी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। घटना किस कारण से हुई है। यह जांच की जा रही है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।