समस्तीपुर जिले के ताजपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही जान चली गई। अपने ससुराल जा रहे इस युवक के असमय निधन ने परिवार में गहरा शोक पैदा कर दिया। छठ महापर्व के समय समस्तीपुर आए युवक की यह यात्रा उसके लिए आखिरी साबित हुई।
यह दुर्घटना ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर सब्जी मंडी के पास हुई, जब 22 वर्षीय कुंदन कुमार सहनी को एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गोहदा रूपौली निवासी रामचंद्र सहनी के बेटे कुंदन की पहचान पुलिस द्वारा की गई और जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
मृतक के ममेरे भाई, सरवन सहनी ने बताया कि कुंदन अपने ससुराल जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह ताजपुर सब्जी मंडी के पास पहुंचे, मुजफ्फरपुर की दिशा से तेज गति में आ रही कार ने उन्हें कुचल दिया। कार चालक मौके से फरार हो गया। कुंदन अपने घर महापर्व छठ पर आए थे और प्रदेश लौटने से पहले ससुराल जाने का मन बना चुके थे, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया।
घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर थाना अध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के बाद परिजनों को सूचित किया गया और बाद में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
समस्तीपुर के रोसड़ा निवासी और प्रतिष्ठित साहित्यकार पंकज कुमार पाण्डेय को साहित्यिक क्षेत्र में उनके…
समस्तीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में स्थित भोगराजपुर पटबाड़ा गांव में एक घर पर चोरी…
समस्तीपुर में सिख समुदाय के सबसे पावन पर्वों में से एक, श्री गुरुनानक देव जी…
समस्तीपुर जंक्शन पर बुधवार को जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ, जिससे स्टेशन पर यात्रियों…
समस्तीपुर के एसके हाई स्कूल जितवारपुर में आयोजित जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर…
समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाने में तैनात महिला सिपाही चांदनी कुमारी का शव बुधवार को थाने…