Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में डीएपी की किल्लत से खेती पर संकट, अफसर मौन.

समस्तीपुर जिले में रबी की खेती करने वाले किसान इस बार डीएपी खाद की भारी कमी और कालाबाजारी के कारण दोहरी मार झेल रहे हैं। सरकारी गोदामों में खाद की उपलब्धता कम है, जबकि दुकानदार निर्धारित कीमत से अधिक वसूल रहे हैं। इस स्थिति ने किसानों की परेशानियों को बढ़ा दिया है।

डीएपी की कमी के चलते किसान सुबह 4 बजे से गोदामों के बाहर कतार में लग रहे हैं, लेकिन अधिकांश को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। सिंघिया प्रखंड में किसान लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। किसानों का आरोप है कि पहुंच और दबंगई का इस्तेमाल कर कुछ लोग रात में ही गोदाम से खाद उठा लेते हैं, जिससे आम किसानों को दिनभर इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिलती।

शिवाजीनगर प्रखंड में डीएपी 1350 की जगह 1800-1900 रुपये में बेचा जा रहा है। खानपुर और चकमेहसी में भी कालाबाजारी चरम पर है। यहां यूरिया और डीएपी दोनों ही अधिक दाम पर बेचे जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

ताजपुर प्रखंड में हालात और भी खराब हैं। यहां इफको के गोदाम में 500 बैग डीएपी उपलब्ध कराए गए थे, जो एक ही दिन में खत्म हो गए। हसनपुर में 1600 रुपये प्रति बैग की कीमत पर भी किसानों को सिर्फ एक या दो बैग ही मिल रहे हैं।

जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद ने स्वीकार किया कि मांग के अनुसार डीएपी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी की जाएगी। इफको संचालक अजय कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह तक डीएपी उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Recent Posts

Samastipur : समस्तीपुर में जयमाला के समय वर और वधू पक्ष में मारपीट.

शादियां आमतौर पर खुशियों का मौका होती हैं, लेकिन समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर गांव में…

1 hour ago

Samastipur : समस्तीपुर में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंपेन 3.0 की शुरुआत.

पेंशनभोगियों के लिए हर साल नवंबर का महीना अक्सर औपचारिकताओं से भरा होता है। लेकिन…

3 hours ago

Bihar Government Hospital : बिहार के सरकारी अस्पतालों में अब भी 45% डॉक्टर कम.

राज्य के सरकारी अस्पतालों में अब भी लगभग 45 फीसदी डॉक्टर कम हैं। इससे सरकारी…

4 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में बेकाबू ट्रैक्टर ने 4 को रौंदा एक की मौत.

समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तेज…

6 hours ago

Bihar School Timing 2024 : बिहार के स्कूलों की टाइमिंग बदली, नया टाइम-टेबल.

बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षकों और छात्रों के लिए राहतभरी घोषणाएं की हैं।…

8 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में आग लगने से नकदी समेत हजारों की संपत्ति खाक.

सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…

18 hours ago