Samastipur PACS Election 2024 : समस्तीपुर के 56 पैक्स में 58.54 फीसदी मतदान.

समस्तीपुर जिले में बुधवार को 56 पैक्सों के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच शाम 5:30 बजे तक कुल 58.54% मतदान दर्ज किया गया। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस चुनाव को खास बना दिया।

   

प्रखंडवार मतदान का विवरण

समस्तीपुर जिले के अलग-अलग प्रखंडों में मतदान प्रतिशत में कुछ अंतर देखने को मिला। समस्तीपुर प्रखंड के 15 पैक्सों में 58.18%, विभूतिपुर के 22 पैक्सों में 57.89%, मोहिउद्दीननगर के 10 पैक्सों में 58.52%, और विद्यापतिनगर के 9 पैक्सों में 63.74% मतदान दर्ज किया गया। खास बात यह रही कि विद्यापतिनगर में मतदान का प्रतिशत अन्य प्रखंडों की तुलना में सबसे अधिक रहा।

सुरक्षा और प्रबंधन

चुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। पटोरी के एसडीओ विकास पांडे और डीएसपी बीके मेधावी ने सभी बूथों का निरीक्षण किया और हर जगह सुरक्षा बल तैनात किए गए। बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने बताया कि विभूतिपुर के 22 पैक्सों में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

 

महिलाओं की भागीदारी

मतदान प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। मोहिउद्दीननगर प्रखंड के 10 पंचायतों में कुल 14,572 मतदाताओं में से 8,528 ने वोट डाले, जिसमें महिलाओं की संख्या प्रभावशाली रही।

मतगणना की तैयारी

चुनाव संपन्न होने के बाद सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियां संबंधित प्रखंड कार्यालयों में पहुंचाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

   

Leave a Comment