बिहार में भी दिखेगा फेंगल तूफान का असर! कड़ाके की ठंड पर जानिए मौसम विभाग का अपडेट.

Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी में उठा फेंगल तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. अगले दो दिन यह तमिलनाडु की ओर बढ़ेगा. इसके असर से सूर्य की रोशनी भी मंद पड़ेगी. नवंबर खत्म होने में अब मात्र दो दिन बचे हैं. अभी भी न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं है. सामान्य से एक-दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है.

   

अगले दो-तीन दिन तक बिहार के दक्षिणी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. तेज हवा भी चलने की संभावना है. तूफान के कारण रात में कोहरे में कमी देखने को मिलेगी. साथ ही सुबह हल्की धूप भी निकलेगी.

राज्य का अधिकतम तापमान अररिया में दर्ज किया गया
बुधवार को राज्य का अधिकतम तापमान अररिया और जीरादेई में 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की ओर से कड़ाके की ठंड को लेकर अगले एक सप्ताह तक के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं किया गया है. मौसम सामान्य रहेगा.

 

डेहरी में दर्ज किया गया राज्य का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य का न्यूनतम तापमान डेहरी में 11.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बनने से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में सुबह के समय धुंध व उत्तरी भागों में घना कोहरा छाए रहेगा. 30 नवंबर से शुष्क पछुआ हवाओं के असर की वजह से दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट देखी जाएगी.

पटना की हवा हुई जहरीली
वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना की हवाओं की बात करें तो खतरनाक होती जा रही है. तारामंडल के आसपास के इलाकों में AQI लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सांस के मरीजों के लिए हवा सांस लेने लायक नहीं बची है. PM 2.5 का स्तर अधिकतम 500 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक देखा गया है. वहीं रात 8 बजे तक का AQI लेवल 399 दर्ज किया गया है. गांधी मैदान, दानापुर डीआरएम ऑफिस और पटना सिटी में AQI लेवल 300 के आसपास है.

   

Leave a Comment