Samastipur News : समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना पुलिस द्वारा 72 घंटे के अंदर ई-रिक्शा लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए इसमें संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं लूटी गई ई-रिक्शा एवं 05 बैटरी भी बरामद किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए एएसपी संजय पांडे ने कहा कि इन लोगों ने 17 जनवरी की रात समस्तीपुर स्टेशन परिसर से बदमाशों ने बंगरा के उदयपुर जाने के लिए एक ई-रिक्शाभाड़े पर लिया था। इसके बाद उदयपुर शिव मंदिर के पास पहुंचने पर ई-रिक्शा चालक के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने के साथ उसका ई-रिक्शा भी छीन लिया था।
एएसपी ने कहा कि इस मामले में वैज्ञानिक और मानवीय अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर ई-रिक्शा की बैटरी को भी बरामद कर लिया गया। एएसपी ने कहा कि ई-रिक्शा को पुलिस ने घटना के ही सड़क पर लावारिस अवस्था में बरामद किया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में 5 लोग शामिल थे, अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र के चैता रेवाड़ी गांव निवासी महेश राय के बेटे सोनू यादव, बंगरा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी महेश पासवान के बेटे जितेंद्र पासवान और उपेंद्र पासवान के बेटे सत्यम कुमार के रूप में की गई है।
समस्तीपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक…
UPSC Success Story : समस्तीपुर के लाल सौरभ सुमन ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता…
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक बड़ी जनसभा…
Road Accident : समस्तीपुर जिले में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो…
सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल को होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की मुख्य…
बिहार 25 अप्रैल तक लू की चपेट में रहेगा। इस दौरान दक्षिण बिहार के साथ…