Samastipur News : समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना पुलिस द्वारा 72 घंटे के अंदर ई-रिक्शा लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए इसमें संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं लूटी गई ई-रिक्शा एवं 05 बैटरी भी बरामद किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए एएसपी संजय पांडे ने कहा कि इन लोगों ने 17 जनवरी की रात समस्तीपुर स्टेशन परिसर से बदमाशों ने बंगरा के उदयपुर जाने के लिए एक ई-रिक्शाभाड़े पर लिया था। इसके बाद उदयपुर शिव मंदिर के पास पहुंचने पर ई-रिक्शा चालक के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने के साथ उसका ई-रिक्शा भी छीन लिया था।
#समस्तीपुर_पुलिस की त्वरित कार्रवाई:- #बंगरा थाना पुलिस द्वारा 72 घंटे के अंदर रोड डकैती की घटना का उद्भेदन करते हुए 03 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार एवं लूटी गई ई-रिक्शा एवं 05 बैटरी भी जप्त।@bihar_police@bihar_iprd@ANI#samastipur #samastipurpolice #BiharPolice… pic.twitter.com/4tZy5h6zOM
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) January 20, 2025
एएसपी ने कहा कि इस मामले में वैज्ञानिक और मानवीय अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर ई-रिक्शा की बैटरी को भी बरामद कर लिया गया। एएसपी ने कहा कि ई-रिक्शा को पुलिस ने घटना के ही सड़क पर लावारिस अवस्था में बरामद किया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में 5 लोग शामिल थे, अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र के चैता रेवाड़ी गांव निवासी महेश राय के बेटे सोनू यादव, बंगरा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी महेश पासवान के बेटे जितेंद्र पासवान और उपेंद्र पासवान के बेटे सत्यम कुमार के रूप में की गई है।