Bihar

Bihar News: समस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक सम्पन्न, सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को रखा.

Bihar News समस्तीपुर रेल मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक ( Samastipur Division Parliamentary Committee meeting) का आयोजन सोमवार को समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने की। इस बैठक में समस्तीपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदों ने भाग लिया। इस दौरान सभी सांसदों ने अपने – अपने क्षेत्र के जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा।

इस बैठक की शुरुआत में रेलवे मंडल प्रशासन की ओर से समस्तीपुर रेलवे मंडल में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसके बाद सांसदों की ओर से एक-एक कर अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े रेलवे से संबंधित विकास की योजनाओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में सांसदो ने अपने अपने क्षेत्र के रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव के साथ आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावे बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई ।

 

 

इससे पहले पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने सांसदों एवं सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया। महाप्रबंधक ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। पर्व त्योहार एवं अत्यंत व्यस्त सीजन पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती रही है। इस वर्ष महाकुम्भ के दौरान समस्तीपुर मंडल द्वारा कई विशेष रेल गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। साथ ही, समस्तीपुर मंडल में दरभंगा और आनंद विहार के मध्य एक नए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का परिचालन भी प्रारंभ किया गया है। वर्तमान मे समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत 214 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस एवं 100 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

 

हसनपुर-सकरी रेल परियोजना को जल्द पूरा करने की मांग:

इस बैठक में खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने समस्तीपुर रेल मंडल में चल रही विकास परियोजनाओं में तेजी लाने तथा खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल लाइन परियोजना और हसनपुर-सकरी रेल परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह योजना पिछले 50 वर्षों से लंबित है, रेल प्रशासन को इस योजना को जल्द पूरा करना चाहिए।

 

 

समस्तीपुर होकर वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव :

समस्तीपुर सांसद शांभवी ने समस्तीपुर होकर वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा उन्होंने समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज और मुक्तापुर रेलवे फाटक पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द शुरू करने के साथ ही रोसड़ा स्टेशन के पास आरओबी का निर्माण और किशनपुर, हायाघाट और कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने की मांग की।

इस बैठक में मुजफ्फरपुर के राजसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और राज्यसभा सांसद मनोज झा, राज्यसभा सांसद धर्मशीला देवी सहित पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, बेतिया के सांसद संजय जायसवाल, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, समस्तीपुर के सांसद शांभवी चौधरी, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, वैशाली सांसद वीणा देवी, अररिया प्रदीप कुमार, मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, सीतामढ़ी दिवेश चंद्र ठाकुर, शिवहर सांसद लवली आनंद, बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा, उजियारपुर के सांसद व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि के रूप में एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी  औरबेगूसराय सांसद व केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके साथ ही इस बैठक में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।

 

 

 

Recent Posts

Cyber Fraud : साइबर ठगों ने की 7 करोड़ की ठगी ! नौकरी दिलाने नाम पर नेपाल में युवाओं को लगाया चूना, 5 गिरफ्तार.

Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…

8 hours ago

Bihar Land Survey : नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में नए सिरे से तैयार होगा जमीन का रिकॉर्ड.

Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…

9 hours ago

Samastipur Rail : मिथिलांचल के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगा सकरी हसनपुर रेल लाइन.

Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…

10 hours ago

Resonance Samastipur : समस्तीपुर रेजोनेंस कोचिंग में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा.

समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…

11 hours ago

Marion Cross School Samastipur : समस्तीपुर शहर के मेरियन क्रॉस स्कूल में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा.

समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…

11 hours ago

AROMA Classes Samastipur : समस्तीपुर शहर के अरोमा क्लासेस में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा.

समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…

11 hours ago