Samastipur

Road Accident : समस्तीपुर में बड़ा हादसा ! डंपर ने रिटायर्ड विश्वविद्यालय कर्मी को कुचला, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Road Accident : समस्तीपुर में बड़ा हादसा ! डंपर ने रिटायर्ड विश्वविद्यालय कर्मी को कुचला, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर.

 

 

Road Accident : समस्तीपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है। जिले के वैनी थाना क्षेत्र के पूसा रोड स्टेशन के समीप एक डंपर की चपेट में आने से एक रिटायर्ड विश्वविद्यालय कर्मी जख्मी हो गए। जिन्हे गंभीर स्थिति में पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए में सदर अस्पताल भेजा गया।

   

फिर सदर अस्पताल से भी बेहतर उपचार के लिए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। जख्मी की पहचान डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से सेवानिवृत कर्मी और ताजपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर दिघरूआ गांव निवासी मो. रफीजुलाम के रूप में हुई है।

इस घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि आज दोपहर वे बैंक के काम से बाइक से विश्वविद्यालय परिसर जा रहे थे। इसी दौरान पूसा रोड स्टेशन रेलवे गुमटी के पास सामने से आ रहे डंपर ने ठोकर मार दी। इस हादसे में डंपर की चपेट में आने से उनका दाहिना पैर कुचल गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया।

इस मामले में सदर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर नगर पुलिस पहुंची। जख्मी का बयान दर्ज किया है। जिसमें अज्ञात डंपर पर आरोप लगाया गया है। वहीं इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि पीड़ित का बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु संबंधित थाना को भेजा गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई वैनी थाने की पुलिस करेगी।

Leave a Comment