Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चकमेहसी थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कर्मी से हुई लूट मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शुक्रवार को सदर डीएसपी 2 विजय महतो ने प्रेसवार्ता में बताया कि 28 जनवरी को सत्य माईक्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर 75 हजार 755 रुपए लूट लिए थे।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर लूट कांड में में संलिप्त चार अपराधकर्मियों को घटना में प्रयुक्त दो प्लसर मोटरसाईकिल एवं अग्नेयास्त्र, गोली के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लुटे गए राशि में से 32,000 रूपया, फाइनेंस कर्मी का ड्राइविंग लाईसेंस एवं मोबाईल बरामद कर लिया है।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चकमेहसी थाना क्षेत्र के सिमरी गोपाल के वार्ड नं0-6 निवासी लखीन्द्र पासवान के पुत्र अभिषेक कुमार (19 वर्ष), चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर निवासी रामानंद सहनी के पुत्र रवि कुमार (18 वर्ष), चकमेहसी थाना क्षेत्र के बलहा वार्ड नं0-9 निवासी लखीन्द्र राम के पुत्र रमेश कुमार उम्र (20 वर्ष) और चकमेहसी थाना क्षेत्र के सिमरी गोपाल वार्ड नं0-09 निवासी इन्द्रकान्त झा के पुत्र नितीन कुमार (18 वर्ष) शामिल हैं। पूछताछ के दौरान इन सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, इन्हे जेल भेजा रहा है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 32,000 रुपये नकद, एक देशी कट्टा, दो जिन्दा गोली, दो प्लसर मोटरसाईकिल, ड्राईविंग लाईसेंस और चार एंड्रॉयड फोन बरामद किया है। यह गिरफ्तारी चकमेहसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में डीआईयू के पुअनि धनंजय कुमार, चकमेहसी थाना के दरोगा शेखर सुमन, पुअनि रामनाथ राय, पुअनि शंभु कुमार सिंह, पुअनि राम नारायण महतो, सअनि० नौशाद अंसारी, सिपाही मिथिलेश कुमार एवं अन्य कर्मी शामिल थे।