Samastipur

Road Accident : समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा ! हाइवा, बस और पिकअप में टक्कर, ड्राइवर सहित 6 घायल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Road Accident : समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा ! हाइवा, बस और पिकअप में टक्कर, ड्राइवर सहित 6 घायल.

 

Road Accident : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर हाइवा, बस और मालवाहक पिकअप गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है।

 

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वासुदेवपुर में कुशवाहा चौक के पास सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां मिट्‌टी लोडेड एक हाइवा और पिकअप की आपस में टक्कर हो गई। जिसके के बाद पिकअप सड़क किनारे पर पलट गई। इस दौरान दरभंगा से आ रही बस टकरा गई।

इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में तीनों वाहन के ड्राइवर समेत 6 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकाला। घायलों हल्की चोटें आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सभी खतरे से बाहर हैं।

वहीं इस हादसे के बाद सड़क के दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस वजह से समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर करीब आधे घंटे तक रोड जाम लग गया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड किया गया।

इस घटना के संबंध में सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने बताया कि वासुदेवपुर में कुशवाहा चौक के पास तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस हादसे में ड्राइवर और खलासी को चोटें आई हैं। कुछ देर के लिए सड़क जाम हुआ था अब यातायात बहाल कर दिया गया है।