Road Accident : समस्तीपुर में आज फिर एक भीषण हादसा हो गया, इस हादसे में बालू लदे एक ट्रक कुचलकर छह वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ताजपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप की है। मृतक की पहचान मो. आलम के नाती मो. नुबैद अली (6) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गुजरात का रहने वाला था और इन दिनों अपने ननिहाल ताजपुर आया हुआ था। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।
घटना की सुचना मिलने के बाद बीडीओ, सीओ और कार्यपालक पदाधिकारी से टेलीफोन पर बातचीत कर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई, स्पीड ब्रेकर निर्माण और मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद लोगों ने जाम खत्म किया। थानाध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर मोहम्मद आलम का नाती सड़क पार कर रहा था इसी दौरान बालू लदे एक ट्रक की चपेट में आ गया, जिसे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सुचना पर ताजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को बुलाने की मांग की और सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।
इसके बाद थानाध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम, राजद नेता मो. तबरेज आलम, भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने लोगों से बातचीत कर बीडीओ, सीओ और कार्यपालक पदाधिकारी से टेलीफोन पर बातचीत करवाया जिसमें ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई, स्पीड ब्रेकर निर्माण और मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद लोगों ने जाम खत्म किया।