

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि..”सहरसा में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूट लिया। कमजोर और लाचार मुख्यमंत्री के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बिहार की लचर कानून व्यवस्था के कारण राज्य में हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, छिनतई, अपहरण और रंगदारी की घटनाएं आम हो गई हैं। सरकार में बैठे बेचारे मंत्री और मुख्यमंत्री तमाशबीन बने हुए हैं। रिटायर्ड अधिकारी और अपराधी एनडीए सरकार चला रहे हैं।


वहीं, राष्ट्रीय जनता दल की मुजफ्फरपुर इकाई ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि निकम्मी भाजपा-नीतीश सरकार में पुलिसिया अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है! मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने ही युवक की हत्या की है! @नीतीशकुमार की पुलिस ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं! और भाजपा-नीतीश सरकार ने बेशर्मी और अहंकार की सारी हदें पार कर दी हैं! राष्ट्रीय जनता दल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि “शिवम झा को बाइक चोरी के आरोप में मुजफ्फरपुर के कांटी थाने में लॉक-अप में रखा गया और कुछ ही घंटों बाद शिवम की लाश मिली।

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट किया था कि “बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी है कि पहले मुजफ्फरपुर में दलित छात्रावास पर सरस्वती पूजा के लिए चंदा लेने के लिए गोलियां चलाई गईं और अब पटना में मुख्यमंत्री @नीतीश कुमार की नाक के नीचे, @बिहार_पुलिस की मौजूदगी में दुकानदारों और महिलाओं को पीटा गया, दुकानों में तोड़फोड़ की गई, वाहनों को निशाना बनाया गया। नीतीश कुमार की तरह बिहार पुलिस भी ‘धृतराष्ट्र मोड’ में है, यही कारण है कि हत्या, बलात्कार, गुंडागर्दी… अब बिहार में आम घटनाएं मानी जाने लगी हैं।”

