समस्तीपुर जिले में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मंगलवार को जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में पारंपरिक रूप से रावण दहन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक इस उत्सव का आनंद लिया।

विधायक ने किया रावण दहन
इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने रावण के पुतले को अग्नि समर्पित कर दशहरे का पर्व मनाया।

विधायक ने कहा कि “श्रीराम की यह अद्भुत लीला हमें सिखाती है कि समाज और जीवन में मौजूद बुराइयों से किस प्रकार लड़ना है। विजयदशमी हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।” उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि समस्तीपुर विकास की राह पर आगे बढ़ता रहे।

बच्चों और परिवारों में उत्साह
कार्यक्रम में बच्चों ने आतिशबाजी और झूले का आनंद लिया, वहीं परिवारों ने रावण दहन को करीब से देखकर खुशी जाहिर की। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष पूरे उत्साह और सामाजिक एकजुटता के साथ होता है और अब यह गांव-शहर के लोगों के लिए मिलन का अवसर भी बन गया है।


बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश
रावण दहन के दौरान लोगों ने इस पर्व के संदेश पर जोर दिया कि जैसे भगवान राम ने रावण का वध कर सत्य और धर्म की रक्षा की, वैसे ही समाज को भी नकारात्मक प्रवृत्तियों और बुराइयों का त्याग करना चाहिए।


