Samastipur

Mahakumbh 2025 : समस्तीपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर रेलवे ने की विशेष तैयारी, दो नए स्पेशल ट्रेन का ऐलान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Mahakumbh 2025 : समस्तीपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर रेलवे ने की विशेष तैयारी, दो नए स्पेशल ट्रेन का ऐलान.

 

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ को लेकर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है। इसके तहत रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सोमवार को होल्डिंग एरिया बनाया गया। वहीं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक वाररूम भी बनाना गया है जो 24 घंटे एक्शन मोड में रहेगा। इसके साथ ही स्टेशन परिसर में जीआरपी व आरपीएफ बल को भी बढ़ाया गया है।

 

डीआरएम विनय श्रीवास्तव के द्वारा स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी को समन्वय स्थापित कर भीड़ एकत्र न होने देने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद सोमवार को पूरे जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। इसके अलावा ट्रेनों के अचानक प्लेटफार्म बदलने पर सख्त मनाही की गई है। वहीं मंडल के सभी स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिनकी निगरानी वॉर रूम से की जाएगी।

इसके अलावा प्रयागराज के संगम पर शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 25 फरवरी तक जयनगर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन दो कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि जयनगर रेलवे स्टेशन से अलग-अलग रूट पर दो ट्रेनें चलेंगी।

इनमें पहली ट्रेन मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा होते हुए जयनगर होते हुए प्रयागराज जाएगी। दूसरी ट्रेन जयनगर से मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय होते हुए प्रयागराज तक जाएगी।