Samastipur

Rail News : रेल मंत्री ने कर्पूरीग्राम स्टेशन के 17 करोड़ के विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, किए कई बड़े ऐलान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Rail News : रेल मंत्री ने कर्पूरीग्राम स्टेशन के 17 करोड़ के विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, किए कई बड़े ऐलान.

 

Rail News : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंचे और यहां उन्होंने कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के 17 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान रेलमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के स्मृति भवन का दर्शन किया।

 

इसके बाद स्टेशन के पश्चिमी गुमती पर 14 करोड़ की लागत से बनने वाले अंडरपास के के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा 3.30 करोड़ की लागत से कर्पूरी ग्राम स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन भी किया।

इस मौके पर रेलमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। 11 साल में 35 हजार किलोमीटर नई रेल पटरियों का निर्माण हुआ है। बिहार को मोदी सरकार ने 10 गुना अधिक रेलवे बजट दिया है, लगभग 10 हजार करोड़ रुपए।

 

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज उन्हें जननायक के जन्मस्थली कर्पूरी ग्राम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्री रामनाथ ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि कर्पूरी ग्राम स्टेशन को समस्तीपुर डिवीजन में शामिल करने का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है। इसके साथी ही लंबित अंडरपास का भूमि पूजन कर विकास कार्य शुरू हो चुका है। वहीं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का सौंदर्यीकरण, नए पुल निर्माण और टर्मिनल के हिसाब से विकास कार्य भी होंगे।

इसके बाद रेलमंत्री कर्पूरी ग्राम से समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित महिला आरपीएफ बैरक और रनिंग रूम का निरीक्षण किया। साथ ही समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया। उन्होंने शहर के अटेरन चौक पर गाड़ियों की लगातार आवाजाही के कारण वहां आमलोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए वहां हलके ओवरब्रिज निर्माण का ऐलान किया।

बता दें कि रेल मंत्री सोमवार की सुबह विशेष निरीक्षण वैन से पूर्व मध्य रेल के पटना से लेकर सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से हाजीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए कर्पूरीग्राम पहुंचे। इस दौरान रेल मंत्री ने भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही रेलवे स्टेशन के विकास योजनाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।

इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, सांसद शाम्भवी चौधरी, सांसद गोपाल जी ठाकुर, एमएलसी डॉ. तरुण कुमार, पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रशाल सिंह, सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।