Bihar

Deoghar Shravani Mela: 80 रुपए में सादा खाना, 10 रुपए में पिएं स्पेशल चाय; देखें मेले में खाने-पीने की चीजों के रेट की लिस्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Deoghar Shravani Mela: 80 रुपए में सादा खाना, 10 रुपए में पिएं स्पेशल चाय; देखें मेले में खाने-पीने की चीजों के रेट की लिस्ट.

 

अजगैवीनाथ धाम में श्रावणी मेला शुरू होने में बस कुछ दिन बाकी हैं और श्रद्धालु आने लगे हैं। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने दुकानदारों के साथ मीटिंग की और सामान की कीमतों पर बात की। दुकानदारों को तय कीमतों पर ही सामान बेचने के निर्देश दिए गए हैं। श्रावणी मेले में सामग्री की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है और नई दरें तय करके SDM को भेज दी गई हैं।

 

श्रावणी मेला में महज पांच दिन शेष रह गए हैं। देश के अलग अलग हिस्सों से श्रद्धालु अजगैवीनाथ धाम पहुंचने लगे हैं। इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मेला क्षेत्र के दुकानदारों के साथ बैठक कर सामग्री की कीमतों की जानकारी ली।

वहीं, तय कीमतों पर ही सामग्री बेचने के निर्देश सभी दुकानदारों को दिए गए हैं। बैठक में श्रावणी मेले की सामग्री में वर्तमान दर के अनुसार मूल्य में कुछ वृद्धि की गई है।

व्यवसायियों के साथ बैठक कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मूल्य निर्धारित कर अनुमोदन के लिए सदर एसडीओ को भेज दिया है।

प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलते ही निर्धारित दरों की सूची जारी कर दी जाएगी। वह सूची सभी दुकानदारों को अपने-अपने दुकानों के आगे लगाना होगा।

इधर, अजगैवीनाथ धाम पहुंच रहे कावंरियों ने कहा कि इस बार कीमत में पांच से सात प्रतिशत तक की वृद्धि दिख रही है।