Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में अमर शहीद जगदेव बाबू की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में अमर शहीद जगदेव बाबू की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम.

 

 

समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा क्षेत्र के लसकारा गांव में गुरुवार को अमर शहीद जगदेव बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित लोगों ने जगदेव बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

   

सभा को संबोधित करते हुए विनोद चौधरी निषाद ने जगदेव बाबू के संघर्षमय जीवन और उनके योगदान पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जगदेव बाबू को ‘बिहार का लेनिन’ कहा जाता है, क्योंकि वे सामाजिक और राजनीतिक बदलाव के लिए लगातार संघर्षरत रहे।

1960 और 1970 के दशकों में भारत में व्यापक परिवर्तन हुए। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भारत ने पाकिस्तान को विभाजित किया, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर हरित क्रांति ने पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ी सफलता हासिल की। इसी दौर में बिहार में भी सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव देखने को मिला। भिखारी ठाकुर ने अपनी कला के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ जन जागरूकता पैदा की।

जमींदारी प्रथा के अंत के लिए भी इस दौर में संघर्ष तेज हुआ, जिसमें जगदेव बाबू और उनके साथियों ने सामंतशाही के खिलाफ आवाज बुलंद की। जगदीश मास्टर, रामेश्वर यादव, रामनरेश राम और अन्य क्रांतिकारी नेताओं ने वंचितों के हक की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाया। जगदेव प्रसाद का नाम आज भी समाज के दबे-कुचले तबके की आवाज के रूप में सम्मान के साथ लिया जाता है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव देवनारायण सिंह ने भी जगदेव बाबू की जीवनी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में विभा देवी, रामानंद सिंह, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, अनिल सिंह कुशवाहा, राज निषाद, चंद्रशेखर राय, फुलकुमारी कुशवाहा समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे, जिन्होंने अपने विचार रखे और शहीद को नमन किया।

 

 

 

Leave a Comment