Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पीसी हाई स्कूल पटसा में सम्मानित किए गए शिक्षक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पीसी हाई स्कूल पटसा में सम्मानित किए गए शिक्षक.

 

 

हसनपुर प्रखंड के पीसी हाई स्कूल पटसा में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रोग्रेसिव एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट पटसा द्वारा स्कूल के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक राम किशोर राय ने की, जिन्होंने सभी शिक्षकों को उपहार देकर उनका मान बढ़ाया।

   

समारोह की शुरुआत निदेशक राम किशोर राय और प्राचार्य संजीत कुमार सिंह द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण से की गई। अपने संबोधन में निदेशक राय ने कहा कि शिक्षक अपने छात्रों को सदैव सही मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में निदेशक राम किशोर राय, संजीत कुमार सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, योगानंद, दयाशंकर, जगन्नाथ झा, अमित किशोर राय, रामानंद मिश्रा, आशुतोष कुमार झा सहित अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment