Samastipur

Samastipur News : अनियंत्रित पिकअप ने रेलवे क्रॉसिंग में मारी टक्कर ! बूम टूटने से सिग्नल सिस्टम फेल, परिचालन बाधित.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : अनियंत्रित पिकअप ने रेलवे क्रॉसिंग में मारी टक्कर ! बूम टूटने से सिग्नल सिस्टम फेल, परिचालन बाधित.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर के मुक्तापुर रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से फाटक टूट गया। इससे ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम फेल हो गया और ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। इस घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिकअप को जब्त कर लिया। इस दौरान मुक्तापुर गुमटी के पास जाम की स्थिति बन गई।

   

मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब समस्तीपुर से दरभंगा जा रही पैसेंजर ट्रेन क्रॉस करने वाली थी। गेटमैन फाटक बंद कर रहा था, तभी गोदरेज के सामान से लदी तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने फाटक के बूम को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुमटी का इनकमिंग और आउटर सिग्नल फेल हो गया, जिससे रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अभिनाश कुरेशिया दल-बल के साथ पहुंचे और कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। हालांकि इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इसके रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई कर मरम्मत कार्य शुरू किया। जिसके करीब दो घंटे बाद सिग्नल व्यवस्था बहाल हुई। इस दौरान मुक्तापुर गुमटी के पास जाम लग गया, जिसे आरपीएफ और स्थानीय प्रशासन द्वारा नियंत्रित किया गया।

इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने रेलवे फाटकों की सुरक्षा बढ़ाने और निगरानी कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से ट्रेन परिचालन को गंभीर खतरा हो सकता है, इसलिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा।

Leave a Comment