समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव में पुलिस की एक टीम पर उस समय हमला हुआ जब वे एक पुराने मामले के वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश और पथराव का सामना करना पड़ा, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बावजूद इसके, पुलिस ने वारंटी को हिरासत में लेने में सफलता पाई।
लोहागीर गांव में रविवार की रात पुलिस की एक टीम वारंटी कुमोद राय को पकड़ने गई थी। बताया जा रहा है कि कुमोद राय पर पहले से ही एक मामला लंबित था और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कोर्ट के वारंट के आधार पर कार्रवाई की। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर वाहन में बैठाने का प्रयास किया, तभी वारंटी के परिजनों और कुछ समर्थकों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान पुलिस पर रोड़े और पत्थर फेंके गए, जिससे पुलिस वाहन का शीशा टूट गया। हालांकि, किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। पुलिस ने हमलावरों के बीच से सुरक्षित निकलते हुए वारंटी को वाहन में बिठा लिया और थाने लेकर आई। इस पूरे घटना के दौरान, पुलिसकर्मियों पर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया।
उजियारपुर थाना के एसआई संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को लक्ष्य बनाकर किए गए इस हमले के बाद सभी हमलावरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस वाहन के शीशे में नुकसान पहुंचा है, लेकिन सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं।