समस्तीपुर : जिले में विश्व शौचालय दिवस पर हमारा शौचालय-हमारा सम्मान का शुभारंभ किया गया. यह अभियान मंगलवार से शुरू होकर 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा. इस अभियान के तहत व्यक्तिगत शौचालय और सामुदायिक शौचालय की सुलभता, आवश्यकतानुसार मरम्मत, उचित रखरखाव तथा सौंदर्यीकरण पर बल प्रदान किया जाना है.
उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने कहा कि स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को विकसित करने के लिये स्वयं और आमजनों को व्यावहारिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने की जरूरत है. उन्हाेंने सभी विभागों को विश्व शौचालय दिवस-2024 अभियान को सफल बनाने के लिये पंचायत, प्रखंड स्तर पर गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देश दिया. साथ ही स्वच्छता के महत्व का स्वभाव में व्यावहारिक रूप से अपनाने एवं स्वच्छता से अच्छे संस्कार बनते हैं, ऐसा लोगों को प्रेरित कर स्वच्छता के क्षेत्र में समस्तीपुर जिले को अलग पहचान दिलाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया.
जिला समन्वयक जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा विश्व शौचालय अभियान की रूप रेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुये परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक लेखा प्रशासन आशुतोष आनंद के द्वारा जीविका की भूमिका को इसमें रेखांकित किया गया.
कार्यक्रम में एडीएम अजय कुमार तिवारी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ ग्राम पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक, मुखिया, पंचायत सचिव तथा जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…
समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार…
समस्तीपुर : समस्तीपुर स्टेशन पर पार्सल बुकिंग के लिए अगर जेब में राशि नहीं है,…
समस्तीपुर के युवा प्रतिभा रिषभ राज ने अपनी बैडमिंटन कौशल से जिले का नाम रोशन…
समस्तीपुर के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।…
दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर सड़क मार्ग के मिर्जापुर पुलिस चौकी के पास सोमवार…