दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर सड़क मार्ग के मिर्जापुर पुलिस चौकी के पास सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने अस्पतालकर्मी को बाइक लूट में असफल होने पर गोली मार कर फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए जख्मी कर्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. जख्मी कर्मी की पहचान बेगूसराय जिला के बछबाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा चक्की निवासी मकसूदन यादव के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई. प्रिंस के बाएं पंजरा में एक गोली लगी है. इलाज के दौरान पुलिस को प्रिंस ने बताया कि वह दलसिंहसराय के सरदारगंज, विद्यापति नगर रोड में एक निजी अस्पताल में काम करता है. वह अपने घर के पास ही एक मरीज को देखने के लिए चमथा जा रहा था.
इसी दौरान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पुलिस चौकी से तीन हथियारबंद बदमाश बाहर निकलते हुए बाइक रोकने का इशारा किया. रुकने पर कहा गया कि बाइक छोड़ कर चले जाओ. जब उसने भागने का प्रयास किया तो एक ने गोली चला दी. दो गोली मुझे नहीं लगी. लेकिन तीसरी गोली मुझे लग गई.
जिससे वह वहीं पर गिर गया. गोली की आवाज सुन कर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर बदमाश भाग गये. इस संबंध डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि जख्मी का बयान दर्ज नहीं किया गया है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है. वहीं लूट वाले बिंदु पर भी पुलिस काम कर रही है.
सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…
समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार…
समस्तीपुर : समस्तीपुर स्टेशन पर पार्सल बुकिंग के लिए अगर जेब में राशि नहीं है,…
समस्तीपुर के युवा प्रतिभा रिषभ राज ने अपनी बैडमिंटन कौशल से जिले का नाम रोशन…
समस्तीपुर के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।…
समस्तीपुर : इवेंट प्लानर से लेकर ब्लॉगर बनने का कोर्स स्कूली बच्चे करेंगे. कौशल उद्यमिता…