हर साल की भांति इस साल भी संत कबीर कॉलेज के प्रोफेसर स्व० राम सेवक राय की 14वी० पुण्यतिथि पर उनके पुत्र समाजसेवी नन्दन यादव के द्वारा नव बिहान सेवा सोसाइटी के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे 53 रक्तविरो ने अपना रक्तदान किया । रक्तदान करने वाले सूची में तीन महिलाएं भी रही। जिन्होंने अपना रक्तदान कर समाज मे एक नई मिशाल पेश की है। और रक्तदान के क्षेत्र में महिलाओं को भी आगे आने की प्रेरणा दी। रक्तदान करने वाली 3 महिलाएं डॉ० प्रियंका कुमारी ( धन्वंतरि हॉस्पिटल ,मोहनपुर) , जया कुमारी ज्योति और अनुराधा कुमारी रही।

इस शिविर मे रक्तदान करने आये समस्तीपुर के 102 एम्बुलेंस (Zenplus private limited) के कर्मचारी ( CL -निरंजन कुमार ), (BR01PN6443 के EMT रमेश कुमार) और ( BR01PN8286 के EMT – चंद्र प्रकाश कुमार ) ने भी रक्तदान किया।


रक्तदान के बाद रक्तविरो को नव बिहान सेवा सोसाइटी के सचिव चंद्रेश्वर राय ने उन्हें सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो दिया। इस शिविर में आये रक्तविरो का हौशला बुलंद करने और रक्तदान की विशेषता को विस्तृत रूप रूप से समझाने में धन्वंतरि हॉस्पिटल के डॉ ० अभिषेक कुमार झा का भी योगदान रहा।



